Last modified on 20 अक्टूबर 2009, at 07:37

बाहर वो जहाँ भी काम करते होंगे / जाँ निसार अख़्तर

बाहर वो जहाँ भी काम करते होंगे
रहते ही तो होंगे वो झुकाए हुए सर

घर में भी न सर उठायेंगे तो सखी
रह जाएगा उनका दम न सचमुच घुटकर