भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिखर गया है जो मोती पिरोने वाला था / जमाल एहसानी
Kavita Kosh से
बिखर गया है जो मोती पिरोने वाला था
वो हो रहा है यहाँ जो न होने वाला था
और अब ये चाहता हूँ कोई ग़म बटाए मिरा
मैं अपनी मिट्टी कभी आप ढोने वाला था
तिरे न आने से दिल भी नहीं दुखा शायद
वगरना क्या मैं सर-ए-शाम सोने वाला था
मिला न था पे बिछड़ने का ग़म था मुझ को
जला नहीं था मगर राख होने वाला था
हज़ार तरह के थेर रंज पिछले मौसम में
पर इतना था कि कोई साथ रोने वाला था