Last modified on 16 दिसम्बर 2014, at 13:14

बिटिया / अरविन्द कुमार खेड़े

बिटिया मेरी,
सेतु है,
बाँधे रखती है,
किनारों को मजबूती से

मैंने जाना है,
बेटी का पिता बनकर,
किनारे निर्भर होते हैं,
सेतु की मजबूती पर ।