भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिधवा सी घूमे मर्यादा / प्रशांत उपाध्याय
Kavita Kosh से
पूजा घर में सूनापन है
भीड़ भाड़ मयखाने में
आगे अभी और क्या होगा
लग जाये आग जमाने में
चारों ओर अंधेरा है
दिखता नहीं सबेरा है
अंधा सूरज लगा हुआ है
अपना द्वार सजाने में
आँखें दिखा रहा हर प्यादा
बिधवा सी घूमे मर्यादा
सच्चाई तो कैद है जैसे
रोगी पागलखाने में
उल्टी सी हर एक कहानी
साँसें माँग रहीं है पानी
अपनी तो जल गयी जिन्दगी
पेट की आग बुझाने में
जिनने हमको पाला पोसा
उनको हमने जी भर कोसा
भेज दिया बृद्धाश्रम में
शर्म लगे अपनाने में
सत्ता है अब नागों की
सुनता कौन अभागों की
संसद अभी व्यस्त है प्यारे
मुद्दों को दफनाने में