Last modified on 9 जनवरी 2011, at 19:22

बिन्दु का अस्तित्व / केदारनाथ अग्रवाल

बिंदु का अस्तित्व
बिंदु में नहीं
लकीर में है
देश और काल
जिसे खींचते हैं
करण-कारण के मिलाप के लिए
अपने
नाश और निर्माण के द्वन्द्व की
क्रिया-कलाप के लिए

रचनाकाल: २१-१०-१९७०