भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिल्ली भागी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुत्ता भौंका बड़ी ज़ोर से,
बिल्ली भागी जान छोड़के।

चुहिया ने तब मौज उड़ाई,
मजे-मजे से रोटी खाई।

जब बिल्ली फिर वापस आई,
उसे न चुहिया पड़ी दिखाई।

अब तो थी वह बिल के भीतर।
मस्त सो रही थी खा-पीकर।