भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिहरत गोपाल राइ, मनिमय रचे अँगनाइ / सूरदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग ललित

(माई) बिहरत गोपाल राइ, मनिमय रचे अँगनाइ , लरकत पररिंगनाइ, घूटुरुनि डोलै । निरखि-निरखि अपनो प्रति-बिंब, हँसत किलकत औ, पाछैं चितै फेरि-फेरि मैया-मैया बोलै ॥ जौं अलिगन सहित बिमल जलज जलहिं धाइ रहै, कुटिल अलक बदन की छबि, अवनी परि लोलै । सूरदास छबि निहारि, थकित रहीं घोष नारि, तन-मन-धन देतिं वारि, बार-बार ओलै ॥

सखी ! मणिमय सुसज्जित आँगन में गोपाललाल क्रीड़ा कर रहे हैं । घुटनों चलते हैं,चारों ओर सरकते-घूमते लड़खड़ाते हैं, बार-बार (मणीभूमि में) अपना प्रतिबिंबदेख-देखकर हँसते और किलकारी मारते हैं, घूम-घूमकर पीछे देख-देखकर`मैया-मैया बोलते हैं । जैसे मँडराते भौरों के साथ निर्मल कमल पानी पर बहता जाता हो, इस प्रकार घुँघराली अलकों से घिरे चंचल मुख की शोभा मणिभूमि में (प्रतिबिम्बित होकर) हो रही है । सूरदास जी कहते हैं कि इस शोभा को देखकर व्रज की स्त्रियाँ थकित (शिथिलदेह) हो रहीं,तन,मन, धन -वे निछावर किये देती हैं और बार-बार उसी (मोहन) की शरण लेती (उसी को देखने आ जाती) हैं ।