भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीते हुए दिन हमारे / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं अँकित करता हूँ
यहाँ-वहाँ
उड़ती रेत पर
न लौटने का कोई शब्द।

एक दूसरा शब्द
उत्कीर्ण किया था
जिसे पत्थर पर मैंने
उस पर जम गई है काई।

समय के साथ
कितने ही अवयवों ने
डाल दिया है आवरण उस पर।

और अब मुझे मालूम ही नहीं
कि उसका
आशय क्या होगा
जब मैं पढ़ूँगा इसे दोबारा।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र