भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीमारी के दौरान / अदनान कफ़ील दरवेश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुम्हारी याद ने
इन दिनों
बिल्ली के करतब सीख लिए हैं

वो चली आती है
दबे पाँव हर रोज़
समय, काल औ मुण्डेरों को छकाती हुई
एकसाथ।
 
कितने-कितने दिन बीत गए
तुम्हें छुए,
तुमसे मिले हुए
मेरे रोएँ भी जानते हैं
तुम्हारा मुलायम स्पर्श
तुम्हारी गंध को मैं
नींद में भी पहचान सकता हूँ

आजकल मैं
धीरे-धीरे खाँसना सीख गया हूँ
वक़्त पे दवाएँ भी ले लेता हूँ
बेवजह बाहर भी नहीं निकलता
देखो तुम्हारे अनुरूप कितना ढल गया हूँ

कोई दिन तुम आ जाओ मुझसे मिलने
जीवन और मृत्यु के
संधिकाल में

आजकल मैं
नींद में भी
एक दरवाज़ा खोल के सोता हूँ !

(रचनाकाल: 2016)