भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुझौवल / विमलेश शर्मा
Kavita Kosh से
उसने जब जाना
कि सीखना क्रिया की तीव्रता है
एक मन में
उसने उसे सिखाना छोड़ दिया
मानव मन का विज्ञान भी
कितना जटिल है
बूझ-बूझ
बुझौवल खेलता रहता है