भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बुझ गई आग तो कमरे में धुआँ ही रखना / अब्दुल अहद 'साज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बुझ गई आग तो कमरे में धुआँ ही रखना
दिल में इक गोशा-ए-एहसास-ए-ज़ियाँ ही रखना

फिर इसी रह से मिलेगी नए इबलाग़ को सम्त
शेर को दर्द का उस्लूब-ए-बयाँ ही रखना

आह मंज़र को ये बर्फ़ाती हुई बे-सफ़री
साथ पिघले हुए रस्तों के निशाँ ही रखना

कह न सकना भी बहुत कुछ है रियाज़त हो अगर
ज़ख़्म होंटों के सर-ए-इज्ज़-ए-बयाँ ही रखना

जैसे वो सानेहा लम्हा भी ज़माना भी है 'साज़'
याद उस शख़्स के जाने का समाँ ही रखना