भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुराई करके भी जो लोग पछताया नहीं करते / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
बुराई करके भी जो लोग पछताया नहीं करते
ख़ुदा की रहमतों को वो कभी पाया नहीं करते
फ़ना तो एक दिन होना ही है फिर उससे क्या डरना
फ़ना से अक्लमन्द इंसान घबराया नहीं करते
सुकूं मिलता है इंसानों को बस अपने दिल के अंदर से
किसी के दर पे इसको मांगने जाया नहीं करते
अगर कुछ मांगना है ख़ुदा के दर से ही मांगें
कि इंसानों के आगे हाथ फैलाया नहीं करते
पहुंचते हैं वही इक रोज़ जा कर अपनी मंज़िल पर
हुजूमे-ग़म में भी जो लोग घबराया नहीं करते
खुशी का गीत भी गाओ किसी दिन 'शोभा कुक्कल जी'
ज़बां पर रोज़ दुख के गीत को लाया नहीं करते