Last modified on 26 दिसम्बर 2008, at 02:14

बुरे दिन आ रहे हैं / संजय चतुर्वेदी


क्रान्तियाँ रोकने का एक ही तरीक़ा है
पुतले पैदा करो
ख़ुद क्रान्ति की बातें शुरू कर दो
रियायतों के बीच रियासतें पलती रहें

बुरे दिन आ रहे हैं
ईश्वर को याद करो
चुटकुले में ख़त्म कर दो सच्चाईयाँ
जहाँ नहीं नकली मुद्दे
वहीं होंगी क्रान्तियाँ।