भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुलबुल सुने न क्यूँके कफस में चमन की बात / क़लंदर बख़्श 'ज़ुरअत'
Kavita Kosh से
बुलबुल सुने न क्यूँके कफस में चमन की बात
आवार-ए-वतन को लगे खुश वतन की बात
ऐश ओ तरब का जिक्र करूँ क्या मैं दोस्तो
मुझ गम-ज़दा से पूछिए रंज ओ महन की बात
शायद उसी का जिक्र हो हर रह-गुजर में मैं
सुनता हूँ गोश-ए-दिल से हर इक मर्द ओ जन की बात
‘जुरअत’ ख़िजाँ के आते चमन में रहा न कुछ
इक रह गई जबाँ पे गुल ओ यासमन की बात