भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बूँद भर पानी नहीं था फिर भी कश्ती चल रही थी / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
बॅूद भर पानी नहीं था फिर भी कश्ती चल रही थी
अज़्म था मेरा जवाँ पर ज़िंदगानी ढल रही थी
दूध पीती जा रही थी वो भरोसे का हमारे
क्या पता था एक नागिन आस्तीं में पल रही थी
दोस्तो ऐसा नज़ारा आपने देखा न होगा
सामने था मैं खड़ा मेरी चिता ही जल रही थी
कल तलक वह ज़िंदगी बनकर पड़ी रहती थी पीछे
अब मेरी दस्तक भी दरवाजे पे उसको खल रही थी
ज़िंदगी भर जिस नदी की धार में बहते रहे हम
वह समंदर की चहेती थी हमें बस छल रही थी
उस समय सूरज नहीं निकला था कोई देख पाता
चाँदनी चेहरे पे जब कालिख हमारे मल रही थी