Last modified on 9 जनवरी 2011, at 21:55

बेकार हो गया है / केदारनाथ अग्रवाल

बेकार हो गया है
राग और रागिनियों का
गणित अब पहले का
संगीत से समाज को
नहीं बना सकता
तबले का वही-वही ठेका।

रचनाकाल: ३०-१२-१९७०