भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेबसी के तंग घेरे की तरह / सत्य मोहन वर्मा
Kavita Kosh से
बेबसी के तंग घेरे की तरह
घुट रहा है दम अँधेरे की तरह.
खो गया रब मज़हबों की भीड़ में
सोन चिड़िया के बसेरे की तरह.
वायदों की करिश्माई बीन पर
वो नाचता है सपेरे की तरह.
ज़िन्दगी के रास्तों पर ताक में
वक़्त बैठा है लुटेरे की तरह.
धुप से रोशन इरादों के लिए
फुट कर देखो सवेरे की तरह।