भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेला महकते ही / नरेन्द्र दीपक
Kavita Kosh से
बेला महकते ही तुम्हारी याद आ जाती
बिजली चमकते ही तुम्हारी याद आ जाती।
उठती घटाओं पर नहीं बहका कभी ये दिल,
बादल गरजते ही, तुम्हारी याद आ जाती।
सुमनों के इषारे भले मैं टाल दूँ लेकिन,
कलियाँ चटकते ही, तुम्हारी याद आ जाती।
कितना भी तड़प ले दिल नहीं परवाह मुझको,
आँसू छलकते ही तुम्हारी याद आ जाती।
ठण्डी फुहारें तो तड़प कर झेल लेता मन,
पानी बरसते ही तुम्हारी याद आ जाती।
पतंगों के मरण की कुछ नहीं परवाह ‘दीपक’
लौ के मचलते ही तुम्हारी याद आ जाती।