भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बेहयाई, बेवफ़ाई, बेईमानी हर तरफ़ / नूर मुहम्मद `नूर'
Kavita Kosh से
बेहयाई, बेवफ़ाई, बेईमानी हर तरफ़
धीरे-धीरे मर रहा आँखों का पानी हर तरफ़
सोचता हूँ नस्ले-नौ कल क्या पढ़ेगी ढूँढकर
पानियों पर लिख रही दुनिया कहानी हर तरफ़
फिर भी कुछ दिखता नहीं जबकि उजाला खूब है
रौशनी-सी, तीरगी की तर्जुमानी हर तरफ़
मुल्क तो दिखता नहीं है मुल्क में यारो कहीं
दिख रही लेकिन है उसकी राजधानी हर तरफ़
किसको-किसको रोइएगा और क्या-क्या ढोइए
एक जैसी लानते और लनतरानी हर तरफ़
बर्फ़ के तोदे ही तोदे अब ख्य़ालो-ख़्वाब् पे
पर ग़ज़ल में `नूर' जी! आतिश-बयानीं हर तरफ़
शब्दार्थ
<references/>