भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेहिसाब / डोरिस कारेवा / तेजी ग्रोवर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीन तरफ़ा काँच-घर
एक तरफ़ पानी है ।

एक तरफ़ आग है ।

एक तरफ़ रात है,
जहाँ
प्रागैतिहासिक जीव बसते हैं —

बेसब्र,
बेहया,
और बेहिसाब खूबसूरत
मांसाहारी फूल
और तितली-श्वान से।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : तेजी ग्रोवर