भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बे-तुकी रौशनी में पराए अँधेरे लिए / जावेद अनवर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बे-तुकी रौशनी में पराए अँधेरे लिए
एक मंज़र है तेरे लिए एक मेरे लिए

इक गुल-ए-ख़्वाब ऐसा खुला शाख़ मुरझाा गई
मैं ने मस्ती में इस्म के सात फेरे लिए

दर दरीचे मुक़फ्फ़ल किए कुंजियाँ फेंक दीं
चल पड़े अपने कंधों पे अपने बसेरे लिए

तेरी ख़ातिर मेरे गर्म ख़ित्ते की ठंडी हवा
सब हरी टहनियाँ और उन पर खिले फूल तेरे लिए

शाम-ए-वादा ने किस दिन हमारा इरादा सुना
कब किसे शब मिली और किस ने सवेरे लिए