Last modified on 28 जून 2017, at 16:40

बौड़म जी का इतिहास-ज्ञान / कन्हैयालाल मत्त

बौड़म जी पढ़ने जाते थे
गपड़-सपड़ कॉलेज,
और वहाँ से भर लाते थे
झोले में नॉलेज!

पापा बोले-'पुत्र, सुनाओ-
मुझे जरा इतिहास।'
बौड़म जी ने झोला खोला,
बोले ले निश्वास-

'द्वापर के रावण ने मारा
त्रेता-युग का कंस!
पापा! उसने चुरा लिया था
दमयंती का हंस!