भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ब्याही-अनब्याही / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ब्याही
फिर भी अनब्याही है,
पति ने नहीं छुआ;
काम न आई मान-मनौती,
कोई एक दुआ;
आँखे भर-भर
झर-झर मेघ हुआ,
देही नेह विदेह हुआ,

रचनाकाल: ०७-०५-१९७६