भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ब-नोके-शमशीर / रसूल हम्ज़ातव
Kavita Kosh से
मेरे आबा केः थे नामहरमे-तौक़ो-ज़ंजीर
वो मज़ामी जो अदा करता है अब मेरे क़लम
नोके-शमशीर पे लिखते थे ब-नोके-शमशीर
रौशनाई से जो मैं करता हूँ काग़ज़ पे रक़म
संगो-सहरा पे वो करते थे लहू से तहरीर