भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भय / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो I
तुमसे
मिलते समय
पहले तो कभी
इतना डर नहीं लगा !
आज
पहली बार जाना
कि
तुम्हारी रुष्टता की
आशंका मात्र
मेरे निकट
कितना बड़ा
भय है!