भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भय / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी
मेरी बच्ची को
बुलाता है कोई पुरूष
प्रेम से
पुचकारता है
फेरता है गालों पर हाथ
देता है चाकलेट
थर-थर काँपने लगती है वह
जा छुपती है घर के
अँधेरे कोनों में
ये क्या किया मैंने
क्यों अखबार पढ़ना
सिखा दिया उसे?