भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भर आह कहूँगा मैं नोरा / हरिवंशराय बच्चन
Kavita Kosh से
सबसे कोमल,
आयर-मधुबन की कलिका का
तुम नाम अगर मुझसे पूछो,
भर आह कहूँगा मैं नोरा।
दुनिया में कलियों के ऊपर
मधुपावलियाँ मँडलाती है,
रस में आकर्षण होता है,
मधु पी-पीकर उड़ जाती हैं;
मेरे यौवन की बाहों में
मुकुलित कलिका आई लेकिन,
ग़श खाया उसकी पंखुरियों
में बस मेरे मन का भौंरा।
सबसे कोमल,
आयर-मधुबन की कलिका का
तुम नाम अगर मुझसे पूछो,
भर आह कहूँगा मैं नोरा।