भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भले ही बाग़ में कोयल भी है, बहार भी है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भले ही बाग़ में कोयल भी है, बहार भी है
नज़र की ओट में हर फूल बेक़रार भी है

खिले हैं फूल उमंगों के चारों ओर जहाँ
कहीं पे बीच में यादों का एक मज़ार भी है

दिए तो रूप की पलकों में सज रहे हैं मगर
किसीके पाँव की आहट का इंतज़ार भी है

हमें मिटा तो रहे हो, मगर रहे यह याद
इन्हीं लकीरों की हद में तुम्हारा प्यार भी है

गुलाब खिलते हैं डालों पे, यह तो देख लिया
गले में देखा जो काँटों का एक हार भी है!