भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाई ने भाई मारा रे / महेंद्र नेह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भाई ने भाई मारा रे
ये कैसी अनीति अधमायत ये कैसा अविचारा रे ।
एक ही माँ की गोद पले दोउ नैनन के दो तारा रे ।।


जोते खेत निराई कीनी बिगड़ा भाग सँवारा रे ।
दोनों का संग बहा पसीना घर में हुआ उजारा रे ।।
 
अच्छी फ़सल हुई बोहरे का सारा कर्ज़ उतारा रे ।
सूरत बदली, सीरत बदली किलक उठा घर सारा रे ।।


कुछ दिन बाद स्वार्थ ने घर में अपना डेरा डाला रे ।
खेत बॅंट गए, बँट गए रिश्ते, रुका नहीं बॅंटवारा रे ।।
 
कोई नहीं पूछता किसने हरा भरा घर जारा रे ।
रक्तिम हुई धरा, अम्बर में घुप्प हुआ अन्धियारा रे ।।