भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारती कम्युनिष्ट पार्टी के प्रति / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
पहले पहल जब मैं तुम्हारे चुम्बकीय क्षेत्र में खिंचा हुआ आया
तुम्हारी धुरी के चारों ओर मैंने जब
एक नक्षत्र की तरह
दिन-पर-दिन चक्कर-पर-चक्कर लगाया
मेरी चेतना में तुम्हारी चेतना का प्रकाश अवतीर्ण हुआ
मुझे दिखाई देने लगा
मेरा ही अपना मानवीय व्यक्तित्व परम संकीर्ण हुआ
नजर में अपनी ही लगने लगा मैं
संसार का पैदायशी बौना
भंग हो गई मेरे ज्ञान की
भाववादी भंगिमाएँ
जीवन जीने की मेरी
संस्कारवादी परंपराएँ
रचनाकाल: २०-११-१९७५, रात