भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भाषा का एक कवि / रूपम मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक था कवि
अपनी भाषा की गाली से आहत था
फिर एकदिन सहा नहीं गया तो वो अपनी पीड़ा उगल बैठा

हालाँकि पीड़ा अपनी कवि ने व्यंजना में कही थी
पर हमने अभिधा में लपक लिया
फिर भाषा कायदे से अपने भदेसपन पर उतर आई

उस कर्कश शोर की भीड़ में भटकते हुए एहसास हुआ
कि ख़ामोशी कितनी ख़ूबसूरत होती है
तुम बहुत जल्दी से चुप हो गए कवि !

तुम्हारे हिस्से की बात अब कौन बोलेगा

क्या भाषा जब गाली में परिवर्तित होने लगे
तो चुप हो जाना बेहतर होता है ।