Last modified on 18 जून 2007, at 11:45

भीड़ में / पूर्णिमा वर्मन


इस क़दर अपने से डर था

कि

चेहरा ही नहीं देखा

तनहाई ने फिर

भीड़ में रह-रह के रुलाया था