भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भीड़ / शंख घोष / मीता दास
Kavita Kosh से
— छोटे होकर उतर जाइए, महाशय !
— महीन होकर उतर जाइए, महाशय !
— ऑंखें नही हैं क्या ? क्या आँखों से दिखता नही है ?
— महीन हो जाइए, छोटे हो जाइए ....
सदर में, बाज़ार में, या ओट में ?
भीड़ के बीच खड़े होने पर भी क्या मैं
अपने ही समान नित्य ही
और कितना छोटा हो जाऊँ, ईश्वर !?
मूल बांग्ला से अनुवाद : मीता दास