भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर जीवन / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पौधे अपनी टहनियों के बल खड़े हो
धरती का खनिज सोख रहे थे

प्रेम,आत्मा के बूते
मुखर हो रहा था

डोल्फिन पानी के भीतर-बाहर
आ-जा कर प्राणवायु को लपकते दोहरी हुई जा रही थी

सीधे-सीधे कोई नहीं कह पा रहा था
उसे जीवन 'भीतर जीवन जीवन' की तलाश है