भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीत्ति नहीं है कोई / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


भीत्ति नहीं है कोई
फिर भी इन रेखाओं में मैंने निज सृष्टि सँजोयी
 
'क्या लिखता, कैसे लिखता हूँ
औरों को कैसा दिखता हूँ
प्रतिलिपि हूँ या मौलिकता हूँ'
सारी चिंता खोयी
 
सोचा कभी न, हूँ किस दल का
युग-युग का या पल-दो-पल का
जब भी स्पर्श लगा है हलका
जागी पीड़ा सोयी
 
कविता मेरी जीवन-गाथा
गाया जो जग से पाया था--
'कहाँ-कहाँ टेका था माथा
कब-कब आशा रोयी'

भीत्ति नहीं है कोई
फिर भी इन रेखाओं में मैंने निज सृष्टि सँजोयी