भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भुखमरी का कोढ़ / महेश उपाध्याय
Kavita Kosh से
जून की रोटी हुई छोटी
काम आधे पेट से अब
हो नहीं पाते
दो खिलौने माँस के भी
नींद पूरी सो नहीं पाते
वस्तुएँ सब दे गईं धोळा
एक चुप्पी पी गई खड़खड़
देह में इतनी नहीं ताक़त
चेतना तक हो गई है जड़
चाहता हूँ नाप दूँ धरती
चार डग भी पाँव आगे चल नहीं पाते
हो गई सुरसा रसोई भी
भुखमरी का कोढ़ फैला है
हर तरफ़ अन्धी अराजकता
दूर तक मौसम कसैला है
सोचता हूँ यह करूँ या वह करूँ दिनभर
हाथ कुछ भी कर नहीं पाते