भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भुरभुरा वजूद मरता जा रहा है / दीप्ति गुप्ता
Kavita Kosh से
भुरभुरा वजूद मरता जा रहा है
कस के आज अवसाद ने पकड़ा हुआ है
बेतरह दिल को यूँ ही जकडा हुआ है
ये सरापा मुझको ढकता जा रहा है
भुरभुरा वजूद मरता जा रहा है
सोख कर मेरा समंदर, औ’ नामाकाश पीकर
मानो हर सूं उतर गया है,रग-रग में ये भर गया है
बेरहम जाता नहीं ये, बेदर्द बन ठहरा हुआ है,
संग मेरे लग गया है, तंग करता जा रहा है
भुरभुरा वजूद मरता जा रहा है
तोड़ दी है इसने, मेरी सारी हिम्मत
रेत के टीले तले मन दब गया है
बेइंतहा बेदम मुझे ये कर गया है
रूह में भी कुछ दरकता जा रहा है
भुरभुरा वजूद मरता जा रहा है