Last modified on 24 जनवरी 2019, at 02:20

भूदृश्य-3 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

धँसा है आसमान
पर्वत के सीने पर चट्टानों में
धब्बे हैं मटमैले

पानी का सतरंगा मुख दरका है
यादों का
झाँक रहा खुल पड़ता
परतों से
चट्टानी इच्छा का।