भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूल शहीदों को मत जाएँ / पीयूष कुमार द्विवेदी 'पूतू'
Kavita Kosh से
भूल शहीदों को मत जाएँ।
याद सभी को फर्ज दिलाएँ॥
जिनके कारण मिटी गुलामी।
देना उनको रोज सलामी॥
आओ सब मिल कसम उठाएँ।
भूल शहीदों को मत जाएँ॥
खुशी-खुशी वह फाँसी झूले।
घर-वैभव सब अपना भूले॥
उनके सपने सफल बनाएँ।
भूल शहीदों को मत जाएँ॥
सींच रक्त से भारत उपवन।
ले आए आजादी सावन॥
महिमा उनकी निशिदिन गाएँ।
भूल शहीदों को मत जाएँ॥