भूल / कविता वाचक्नवी

भूल


हम समय की
रेत पर
लिख नाम अपना
भूल जाते हैं कि हम
कण-कण उड़ेंगे
आँधियाँ तो क्या
जरा झोंका बहुत है
प्राण दरकाने लगे तो।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.