भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूषण स्वेत महा छवि सुंदर सानि सुवास रची सब सोने / खेम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूषण स्वेत महा छवि सुंदर सानि सुवास रची सब सोने ।
गोरे से अँग गरूर भरी कवि खेम कहैँ जो गई तंह गौने ।
चँदमुखी कटि खीन खरी दृग मीनहु ते अति चँचल पौने ।
ऎसी जो आयकै अँक लगै तो कलँक लगौ अरु होऊ सो होने ।


खेम का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल मेहरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।