भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भेंट होना भी है मुश्किल चाँद-तारों से / कैलाश झा ‘किंकर’
Kavita Kosh से
भेंट होना भी है मुश्किल चाँद-तारों से
स्वप्न में होती हैं बातें बस इशारों से।
क्या हुआ मायूस क्यों हैं बोलिए साहब
रोग सारे भागते नग़्मा-निगारों से।
चार दिन की ज़िन्दगानी बोल-हँस लें हम
मिल सकी किसको ख़ुशी इन चन्द्रहारों से।
शोखियाँ जीवन की अनुपम भेंट कुदरत की
शोभता है घर तो यारों-राज़दारों से।
मंज़िलें कोई भी मुश्किल हैं नहीं उनकी
जो मुसलसल तैरकर लगते किनारों से।