भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भेंट / एज़रा पाउंड / एम० एस० पटेल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे सारे समय नई नैतिकता की बातें कर रहे थे ।
उसकी आँखों ने मुझे पहचान लिया ।
और जब मैं जाने को उठा
उस की उँगलियाँ
जापानी काग़ज़ी नैपकिन जैसी महीन थीं ।
 
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : एम० एस० पटेल

लीजिए अब मूल अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
                Ezra Pound
              The Encounter

All the while they were talking the new morality
Her eyes explored me.
And when I rose to go
Her fingers were like the tissue
Of a Japanese paper napkin.