भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भैया का रिक्शा / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक नहीं, दो नहीं,
पाँच नहीं, दस।
भैया का रिक्शा है
एक मिनी बस।
दस बच्चों,
दस बस्तों की पूरी टीम,
लदी-फदी चलती है
डिमक-डिमक डीम,
क्या मजाल जो कोई
हो टस से मस।
पानी की बोतलें
आधी खुलतीं,
बतियाती चलती हैं
हिलती-डुलती,
हँस-हँसकर बिखराते
भैया बतरस।
भैया का रिक्शा है
एक मिनी बस।