Last modified on 23 अगस्त 2017, at 17:15

भैया जी को देखो कितना हँसकर मिलते हैं / डी. एम. मिश्र

भैया जी को देखो कितना हँसकर मिलते हैं
मतलब अगर नहीं है तो फिर नहीं पूछते है।

ये सब खॅू पीने वाले है बड़े मतलबी लोग
बिल्कुल भोले लगते हैं जब चिपके रहते हैं।

कल जिनका विश्वास जीतकर जीते बड़ा चुनाव
घोखा देकर नेता जी अब उन्हीं को ठगते है।

चले गये मजदूर गाँव के सब मनरेगा में
कितने लम्बरदार खेत अब परती रखते हैं।

पाँच साल की परधानी में पाँच पुश्त तक खाय
बारहमासी पेड़ बाग़ में फलते रहते हैं।