Last modified on 28 अप्रैल 2022, at 18:17

भोर के साथ चलने वाले / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अमर नदीम

क्योंकि हम चलते हैं भोर के साथ, सुबह के साथ,
हाँ, क्योंकि हम टहलते हैं सूरज और सवेरे के साथ,
हम नहीं डरते रात से,
न ही उदासी भरे दिनों से,
न ही अन्धेरे से ...
क्योंकि हम चलते हैं सूरज और सुबह के साथ ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अमर नदीम
 —
लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
          Langston Hughes
      Walkers With The Dawn

Being walkers with the dawn and morning,
Walkers with the sun and morning,
We are not afraid of night,
Nor days of gloom,
Nor darkness--
Being walkers with the sun and morning.

Friday, January 3, 2003