भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भोला / श्रीनाथ सिंह
Kavita Kosh से
हुआ सवेरा मुर्गा बोला
घर से चला टहलने भोला
मिला राह में उसको भालू
लगा मांगने रोटी- आलू
आलू बिकने गया हाट में
भालू सोने लगा खाट में
टूटी खाट गिर पड़ा भालू
अब न चाहिए रोटी आलू