भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंगलेश / नरेश सक्सेना
Kavita Kosh से
मंगलेश मुझसे
दस बरस छोटे थे ।
हमेशा वादा करते
और अक्सर नहीं आते ।
अब वे कभी नहीं आएँगे ।
मुझे ही जाना होगा ।
शब्द खोखले हो चुके ।
कुछ कहते नहीं बन रहा ।
मंगलेश जी, नमस्कार ।