Last modified on 26 फ़रवरी 2013, at 23:41

मंज़िल तक हरगिज़ न पहुँचता / हस्तीमल 'हस्ती'

मंज़िल तक हरगिज़ न पहुँचता
साथ न रहता गर ठोकर का ।

किसको लेता साथ सफ़र में
मैं ख़ुद अपने साथ नहीं था ।

इन्सानों की फ़ितरत में है
मेरा तेरा तेरा मेरा ।

इस युग की शम्में देती हैं
उजियारा अँधियारे जैसा ।

सच से जान बचाकर ‘हस्ती’
क़त्ल किया है मैंने मेरा ।