भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मंदिर मंतर कर दे / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आओ मिलकर
नये बीज हम
खेत-खेत में धर दें

मँगवाये हैं
नये बीज कुछ
पश्चिम वाले घर से
निकल रहीं हैं अजब हवाएँ
उनके भी अंदर से

आओ मिलकर
उन बीजों को
दूर किनारे कर दें

नये बीज वे
अपनेपन के
जो मीठे भाव भरें
अपने घर के नये पुराने
जो सारे दर्द हरें

आओ मिलकर
इन बीजों को
अमरितमय हम कर दें

इन बीजों को
गंगा जी का
मीठा पानी देंगे
जब लहरायें पौधे बनकर
सारा दुख हर लेंगे

आओ मिलकर
इन्हें प्यार से
मंदिर मंतर कर दें